बांग्लादेश में हिंदू पुजारी कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भड़का भारत | Sanmarg

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भड़का भारत

priest_Krishna_Das

नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने हिंदू नेता और बांग्लादेश सम्मिलित सनातन जागरण जोटे के प्रवक्ता, कृष्ण दास की गिरफ्तारी और उनकी जमानत याचिका खारिज होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह घटना बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर चरमपंथी तत्वों द्वारा किए गए हमलों के सिलसिले के बीच हुई है। बयान में अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायों में आगजनी, लूटपाट, और मंदिरों व देवी-देवताओं की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने के कई प्रलेखित मामलों का भी उल्लेख किया गया। भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी शांतिपूर्ण सभा व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा की अपील की है।

 

कृष्ण दास को भेजा गया जेल
मंगलवार को चटगांव की छठी महानगरीय मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम की अदालत ने कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। बांग्लादेशी समाचार पोर्टल Bdnews24 के अनुसार, यह आदेश मंगलवार सुबह 11:45 बजे सुनाया गया। कृष्ण दास के समर्थकों ने अदालत परिसर में उनके समर्थन में नारेबाजी की। पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से उन्हें गिरफ्तार किया था।

Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर