देशभर में सड़क हादसों में हुई बढ़ोतरी, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

नई दिल्ली: सड़क हादसों के कारण आए दिन मौत की ख़बर आती रहती है। इसी बीच केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी किया। इससे पता चला है कि देश में सड़क हादसों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की ओर से आंकड़ें जारी किए गए हैं। वहीं रिपोर्ट में बढ़ रहे सड़क हादसों की वजह भी बताई गई है। आपको बताते हैं इन हादसों के पीछे क्या वजह रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 4,43,366 लोग घायल हुए थे। पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौत में 9.4 फीसदी और घायलों में 15.3 फीसदी की बढोतरी हुई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि सड़क हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग है। वहीं, लापरवाही से ड्राइविंग, नशे में ड्राइव करना और ट्रैफिक के नियमों को अनदेखा करना भी है। इन कारणों से सड़क हादसों में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।

ड्राइविंग के दौरान हेलमेट पहनना न भूलें

रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइक से हादसों में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई क्योंकि वो बिना हेलमेट के थे। 35,692 लोगों की बाइक चलाते समय सड़क हादसे में मौत हुई। वहीं बाइक पर बिना हेलमेट के पीछे बैठें 14,337 लोगों की मौत हुई।

सीट बेल्ट नहीं लगाने से हुई 16 हजार से ज्यादा मौतें

रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से कार में बैठे हुए 16,715 लोगों की मौत हुई है। इनमें 8300 लोग कार ड्राइव कर रहे थे, जबकि 8331 लोग कार में सवार थे। सरकार का मानना है कि ऐसे सड़क हादसों से लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करना होगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके। गाड़ी चलाने वालों के लिए कई तरह के एजुकेशन और ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरु करने की जरूरत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in