सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा का पहला करवा चौथ, हाथों में रचाईं मेहंदी | Sanmarg

सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा का पहला करवा चौथ, हाथों में रचाईं मेहंदी

नई दिल्ली: आज करवा चौथ का त्योहार है। सनातम धर्म में करवा चौथ को लेकर लोगों में मान्यता है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इस साल पहली बार करवाचौथ का व्रत कर रही हैं। शादी के बाद पहली बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए करवाचौथ व्रत रखा है। सोशल मीडिया पर कियारा ने अपने हाथ पर लगी शगुन की मेहंदी की झलक भी दिखाई है। दिल्ली में अपने ससुराल के लोगों के साथ कियारा पहली बार करवा चौथ का व्रत मना रहीं हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की मेहंदी की तस्वीर 

सिद्धार्थ के साथ शादी के बाद यह कियारा का पहला करवाचौथ का व्रत है। कियारा ने करवाचौथ के मौके पर शगुन की मेहंदी भी लगाई है। एक्ट्रेस ने अपने मिनिमल मेहंदी डिजाइन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में देख सकते हैं कि एक फ्लॉवर प्रिंटेड सूट पर एक हाथ नजर आ रहा है जिसके बीचों बीच एक छोटा-सा स्टार बना है। साथ ही साथ  कियारा की रिंग फिंगर की सुंदर अंगूठियां भी दिखाई दे रही हैं।

 

 

Visited 138 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर