हिजबुल्लाह ने इजराइल के प्रधानमंत्री के घर पर किया ड्रोन अटैक | Sanmarg

हिजबुल्लाह ने इजराइल के प्रधानमंत्री के घर पर किया ड्रोन अटैक

hezbollah-targated-netanyahu

इजरायल : हाल ही में, हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर एक ड्रोन अटैक किया, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इजरायल सरकार के अनुसार, यह हमला शनिवार को हुआ और उस समय नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हिजबुल्लाह ने बदले की कसम खाई है, खासकर तब से जब इजरायली सेना ने 27 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को निशाना बनाया। इसके बाद से इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ गया है, जिससे इजरायली सेना ने लेबनान पर कई हवाई हमले किए हैं।

लेबनान पर हवाई हमले

1 अक्टूबर को इजरायली सेना ने दक्षिण लेबनान में जमीन पर कार्रवाई शुरू की। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 के बाद से हुए हवाई हमलों में 2,350 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 10,906 लोग घायल हुए हैं। इस बीच, गाजा पट्टी में भी इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है, जिसमें 42,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मध्य पूर्व के बिगड़ते हालात को लेकर वैश्विक समुदाय ने कई चेतावनियाँ जारी की हैं, लेकिन शांति वार्ता अभी तक सफल नहीं हो पाई है। इजरायल ने भी बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर होती जा रही है। यह घटनाएँ न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रही हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता का विषय बन गई हैं।

 

 
Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर