CM योगी के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से निकली भव्य विजयादशमी शोभायात्रा | Sanmarg

CM योगी के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से निकली भव्य विजयादशमी शोभायात्रा

Vijayadashami-procession-CM Yogi

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोरखनाथ मंदिर से विजयादशमी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। धर्म, सत्य और न्याय की विजय के इस महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोभायात्रा की अगुवाई की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे रास्ते फूल बरसाए, जबकि बुनकर और सिंधी समुदाय के लोग भी आगे बढ़ते रथ का स्वागत करते नजर आए।

सुरक्षा के बीच भव्य आयोजन
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा में नाथपंथ के विशेष वाद्ययंत्रों की धुन सुनाई दी। विभिन्न लोक नृत्यों का प्रदर्शन करते हुए कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की सुंदरता को दर्शाया, जबकि बड़ी संख्या में लोग योगी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थे।

रामलीला मैदान में योगी का पूजन
मानसरोवर मंदिर पहुंचने के बाद, योगी ने रामलीला में प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया और पूजन-अर्चना की। इस दौरान लोक कलाकारों के दलों ने अपनी प्रस्तुतियों से शोभायात्रा का स्वागत किया, जिससे आयोजन और भी भव्य बन गया।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर