CAF Camp में हुई फायरिंग दो जवानों की मौत, दो बुरी तरह घायल

CAF Camp में हुई फायरिंग दो जवानों की मौत, दो बुरी तरह घायल
Published on

छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक जवान द्वारा की गई गोलीबारी में दो जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना सामरी थाना क्षेत्र के भूताही गांव में स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 11वीं बटालियन के शिविर में हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे जवान अजय सिदार ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में जवान रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप पांडेय ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। घायल जवानों में अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि भूताही गांव में सीएएफ का शिविर नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर स्थापित किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि गोलीबारी करने वाले जवान अजय सिदार को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह घटना सुरक्षा बलों के भीतर अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर सवाल उठाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in