Firhad Hakim : फिरहाद के बयान पर बवाल, तृणमूल ने कहा, किया जा रहा भ्रमित | Sanmarg

Firhad Hakim : फिरहाद के बयान पर बवाल, तृणमूल ने कहा, किया जा रहा भ्रमित

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम के बयान को लेकर बवाल मच गया है। उनके बवाल पर भाजपा के नेताओं ने निशाना साधा है। दरअसल, मेयर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्हें कहते हुए देखा जा रहा है कि इस्लाम में जिनका जन्म नहीं हुआ, उनका यह दुर्भाग्य है। हालां​कि इस वीडियो की सत्यता की जांच सन्मार्ग ने नहीं की हैै।

भाजपा ने साधा निशाना

मेयर के बयानों पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नेे राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति के लिये टीएमसी की आलोचना की। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘फिरहाद हकीम का बयान काफी निंदनीय है। वे कह रहे हैं कि जिनका जन्म इस्लाम में नहीं हुआ, उनका दुर्भाग्य है और केवल एक रास्ता इस्लाम में आना हैै, यह बातें काफी अपमानजनक और विभाजनकारी है। इस तरह का बयान धार्मिक स्वाधीनता और समानता पर करारा हमला है।’

तृणमूल ने कहा, किया जा रहा भ्रमित

इधर, मेयर फिरहाद हकीम ने इस वीडियो पर कहा, ‘मैं दुर्गा पूजा के साथ काली पूजा भी करता हूं और धार्मिक विभाजन नहीं करता। आप लोगों को लगता है कि मैं सांप्रदायिक हूं ? मैं भाजपा की बातों का जवाब नहीं दे सकता। मुझे सांप्रदायिक कहने वाले मूर्ख हैं।’ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने इस मुद्दे पर कहा, ‘मेयर के बयान को भाजपा विकृत कर रही है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और एक साथ मिल-जुलकर रहते हैं। मेयर खुद इतनी बड़ी दुर्गा पूजा कराते हैं जहां लाखों लोग आते हैं। कहीं किसी जगह बोली गयी किसी एक लाइन से किसी निर्णय पर पहुंचना ठीक नहीं है।’

प्रतियोगिता कार्यक्रम में दिया बयान
बताया जा रहा है कि गत 3 जुलाई को ‘ऑल इंडिया कुरान कॉम्पीटिशन’ कार्यक्रम में मेयर शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने उक्त बयान दिया। वायरल वीडियो में मेयर कह रहे हैं, ‘जिनका जन्म इस्लाम में नहीं हुआ, उनका दुर्भाग्य है। उन्हें इस्लाम के दायरे में लाना चाहिये।’

 

Visited 171 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर