राजकोट के गेम जोन में आग, 24 की मौत

राजकोट के गेम जोन में आग, 24 की मौत
Published on

राजकोट : गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई। हादसे में 12 समेत बच्चे समेत 24 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। अभी प्रशासन यह नहीं बता पाया है कि आग लगने के वक्त गेम जोन में कितने लोग मौजूद थे। आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया।

25 लोगों का रेस्क्यू, गेमजोन जलकर खाक
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा गेमजोन जलकर खाक हो गया। अब तक 25 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। चश्मदीदों ने बताया, 'गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। इसके चलते काफी संख्या में प्लाई के टुकड़ें और लकड़ियां भी इधर-उधर फैली हुई थीं। यह भी आग की चपेट में आए और आग फैलती चली गई।'

चश्मदीद ने कहा- आग 10 सेकेंड में फैल गई

चश्मदीद ने कहा, 'आग 10 सेकेंड में फैल गई मौके पर मौजूद यश पटोलिया ने कहा, 'हम लोग रेस्टोरेंट में बैठे थे। तभी वहां आग लग गई। आग 10 सेकेंड में ही पूरे एरिया में फैल गई थी। मौजूद स्टाफ ने एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और लोग जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे। 'मैंने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं जा सका।" मेरे सामने पांच से ज्यादा लोग थे, जिनमें एक आंटी के दो लड़के और उनके पति भी शामिल थे। महज 30 सेकेंड में आग पूरे गेमजोन में फैल गई थी। वहां पेट्रोल-डीजल के डिब्बे भी थे, जिन्हें लोग हटाने लगे। पीछे की ओर गैस के सिलेंडर्स भी रखे थे। मॉल में गेम जोन की दो मंजिलें हैं। मैंने मेन गेट से सीढ़ियों से ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी आग फैल गई थी।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in