आंध्र प्रदेश में बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत | Sanmarg

आंध्र प्रदेश में बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा-हैदराबाद हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस और ट्रक की टक्कर की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस घटना में 6 लोग जिंद जल गए। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बापटला से हैदराबाद की ओर से जा रही एक बस की ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई, इस भिड़ंत में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

हादसे में 32 लोग घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, मरने वाले व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

घटना का वीडियो आया सामने

आंध्र प्रदेश में देर रात हुए इस भीषण हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस और ट्रक दोनों ही जलकर खाक हो गए हैं। वहीं अस्पताल में जख्मी लोगों के इलाज की तस्वीरें भी सामने आई हैं। देर रात से ही मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. एक-एक करके हादसे में फंसे लोगों को निकालने का काम किया गया। इसमें 32 लोगों को निकालने में सफलता हाथ लगी. हालांकि सभी घायल हो गए थे।

 

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर