राहुल गांधी को जल्द तलब करेगी ईडी… | Sanmarg

राहुल गांधी को जल्द तलब करेगी ईडी…

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूत्रों ने बताया है कि आर्थिक अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से फिर पूछताछ कर सकती है। ईडी इस मामले में पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है।ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की जांच को पूरा करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एजेएल की जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे केस ट्रायल के लिए जाए। राहुल समेत इससे जुड़े सभी लोगों को शीघ्र बुलाया जा सकता है।’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने पर विचार कर रही है अथवा नहीं। जून 2022 में भी राहुल गांधी से ईडी ने चार दौर की पूछताछ में करीब 40 घंटों तक प्रश्न किए थे। साथ ही सोनिया गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। विशेष बात है कि रायबरेली से सांसद राहुल ने कुछ दिनों पूर्व आशंका जतायी थी कि उनके खिलाफ ईडी छापामारी की तैयारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया था कि किस मामले में ईडी यह कार्रवाई कर सकती है। पहले हो चुकी पूछताछ में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ईडी के अधिकारियों को बताया था कि ‘यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ अलाभकारी कंपनी है और नेशनल हेराल्ड की पैरेंट कंपनी एजेएल (जिसे सन् 2010 में यंग इंडियन ने अधिग्रहित कर लिया था) के सभी वित्तीय लेन-देन दिवंगत मोतीलाल वोरा देखते थे।

Visited 59 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर