देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, इस राज्य में आये सबसे ज्यादा नये मामले | Sanmarg

देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, इस राज्य में आये सबसे ज्यादा नये मामले

Fallback Image

नई दिल्ली: कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसारने की कोशिश में है। हर दिन नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। कोविड के नए वैरिएंट को लेकर फिर से मास्‍क पहनने की सलाह दी गई है। केंद्र सरकार इससे बचाव के लिए कई राज्‍यों को दिशा निर्देश भी जारी कर चुका है। आपको बता दें कि देश में कोविड के सबसे ज्यादा बढ़ते मामले केरल राज्य से आ रहे हैं।

24 घंटों में 328 नए मामले

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 328 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण एक मौत का मामला भी सामने आया है। कोरोना के नए मामलों के साथ देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 2,997 हो चुके हैं। सबसे ज्‍यादा मामले केरल राज्‍य में दर्ज किए हैं। केरल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 265 है। बता दें कि कोरोना के चलते केरल में हाल ही में तीन मौतें भी हो चुकी हैं।

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर