जेल में रची साजिश और लूट लिया बैंक… जानिए पूरी कहानी | Sanmarg

जेल में रची साजिश और लूट लिया बैंक… जानिए पूरी कहानी

आराः बिहार के आरा में एक्सिस बैंक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस लूटकांड की साजिश पश्चिम बंगाल के जेल में रची गयी थी। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 6 दिसंबर 2023 को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित एक्सिस बैंक से 16 लाख 96 हजार 959 रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इस लूट कांड का मास्टरमाइंड निरंतक वैशाली है जो पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है। लूट की योजना पश्चिम बंगाल की जेल में रची गई थी।

एक्सिस बैंक लूटने से पहले बदमाशों ने पटना में एक किराये का मकान लिया था और सभी आरोपी उस मकान में इकट्ठे हुए थे। फिर प्लान के अनुसार सभी ने बैंक की रेकी कर गन प्वाइंट पर बैंक में लूटकांड को अंजाम दिया गया था। एक्सिस बैंक के मैनेजर अशर काजी ने नवादा थाना में अज्ञात हथियार बंद अपराधियों पर एफआईआर दर्ज कराया था। लूटकांड की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन सभी बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे। एसपी ने बताया कि इस लूट से जुड़े अन्य लोगों को तलाशा की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर