अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, विपक्ष हुआ चारों खाने चित | Sanmarg

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP की प्रचंड जीत, विपक्ष हुआ चारों खाने चित

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में दूसरी बार फिर से BJP की सरकार बनने जा रही है। यहां की 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर काउंटिंग हो चुकी है और BJP ने अपने जीत का परचम लहरा दिया है। 60 सीटों में से 46 सीटें BJP को मिली हैं। BJp इस बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, नेशनल पिपुल्स पार्टी (NPEP) की बात करें तो इस पार्टी को 5 सीटें मिली हैं। पिपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने राज्य की 2 सीटें अपने नाम की है। जबकि नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) 3 सीटें जीत चुकी है। कांग्रेस को इस राज्य में सिर्फ 1 सीट ही मिली है। वहीं 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी जीत हासिल की है।

PartyWon
BJP46
National People’s Party – NPEP5
People’s Party of Arunachal – PPA2
Nationalist Congress Party – NCP3
Indian National Congress – INC1
Independent – IND3
Total60

ये आंकड़े चुनाव आयोग की वेबसाइट के आधार पर हैं।

अरुणाचल में ये 10 विधायक निर्विरोध चुने गए

मुक्तो विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पेमा खांडू के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा था, इसलिए यह सीट BJP की झोली में पहले से ही थी। ऐसे ही भाजपा के कुल 10 विधायक ऐसे हैं जो निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से पहली बार चुने गए और सेवानिवृत्त इंजीनियर तेची रोटू सागली विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे, उनके आगे भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा नहीं भरा था। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री चौना मीन चौखम सीट से निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, 7 अन्य बीजेपी के निर्विरोध चुने गए विधायकों में दासंगलू पुल (हयुलियांग सीट से – ST), डोंगरू सियोंग्जू (बोमडिला सीट से), हेगे अप्पा (ज़ीरो-हापोली सीट से), जिक्के ताको (ताली सीट से), न्यातो डुकम (तालिहा सीट से), मुत्चू मीठी (रोइंग सीट) और तेची कासो (ईटानगर सीट) हैं।

2019 की रिजल्ट

इससे पहले साल 2019 में BJP ने अरुणाचल प्रदेश में 41 विधानसभा सीटें जीतकर राज्य में अपनी सरकार बनाई थी। उस वक्त जनता दल (यूनाइटेड) ने सात विधानसभा सीट, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने पांच, कांग्रेस ने चार और पीपीए (पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल) ने एक सीट जीती थी। इनके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: Exit Poll के नतीजों पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, किया बड़ा दावा

2 जून को खत्म हो रहा कार्यकाल

बता दें कि 2 जून को 60 सदस्यों वाली विधानसभा और वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

BJP ने अरुणाचल की जनता से किए थे ये वादे

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का घोषणापत्र BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया था। पार्टी ने घोषणापत्र में 25,000 युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। साथ ही किसानों को हर महीने 9,000 रुपये देने की बात कही थी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के लोगों से राज्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं लाने का वादा किया गया था।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर