नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि पश्चिम बंगाल के नतीजे सबको चौंका देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। उन्होंने कहा, “भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है। वहां का चुनाव एक तरफा है। तृणमूल के लोग बौखलाए हुए हैं लगातार हत्याएं हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी सरकार ने अपने अफसरों को कहा है कि मेरी सरकार में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस रहेगा। अब दफ्तर में बैठे लोगों को इसे लागू करना है। मनमोहन सिंह की सरकार थी और तब 34 लाख रुपये पकड़े गए थे।वर्तमान में ईडी ने 2200 करोड़ रुपये पकड़े हैं। अब जो पैसा वापस लाया है, उसका सम्मान होना चाहिए कि उसको गाली गलोच होना चाहिए। हालांकि, गाली गलोच कौन करता है? जिसका पैसा गया है ऐसा वही करता है। इसका मतलब जो चोर पकड़े जा रहे हैं, इसमें जिनकी भागीदारी है वो चिल्ला रहे हैं।”
ओडिशा की वर्तमान सरकार की 4 जून को है एक्सपायरीओडिशा विधानसभा चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ’25 साल से ओडिशा में प्रगति नहीं हो रही है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि कुछ ऐसे लोगों की टोली है जिसने पूरे ओडिशा की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है। ओडिशा अगर उन बंधनों से बाहर आएगा तो ओडिशा खिलेगा। उन्होंने आगे कहा ओडिशा के पास इतने प्राकृतिक संसाधन हैं, इतने समृद्ध राज्य में गरीब लोगों को देखकर दुख होता है।
Visited 83 times, 1 visit(s) today