Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देखें तस्वीरें | Sanmarg

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देखें तस्वीरें

अयोध्या: आज देशभर के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की कई भव्य तस्वीरें सामने आई है। इस तस्वीर ने रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

गर्भगृह में पूजा के दौरान ये लोग मौजूद

गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान थे। इनके  पूजा के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत पूजन करवाने वाले और मंत्र पढ़ने वाले कुछ पुजारी ही मौजूद हैं। इसके अलावा गर्भ गृह में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर में की पुष्प वर्षा

रामलला की मूर्ति का अनावरण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। पूरा मंदिर परिसर लोगों द्वारा लगाए जा रहे ‘जय श्री राम’ के नारों से गूंज उठा।

देशभर की हस्तियां रामलला के दर्शन करने पहुंचीं

रामलला के दर्शन करने के लिए देश की कई हस्तियां पहुंचीं। बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी परिवार समेत पहुंचे। फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी, आलिया भट्ट भी पहुंची हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर पहुंचे हैं। गायकी की दुनिया से सोनू निगम, अनु मलिक, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल पहुंची हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का व्रत तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए रखे गए 11 दिन के व्रत को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने 11 दिनों तक व्रत का पूरे विधि-विधान से पालन किया।

Visited 296 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर