Ayodhya Ram Mandir Live : अब से बस कुछ ही देर में होने वाला है श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा | Sanmarg

Ayodhya Ram Mandir Live : अब से बस कुछ ही देर में होने वाला है श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या : अब से बस कुछ ही देर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। आज लोगों के लिए हर्ष और उत्कर्ष का दिन है। इसी बीच पूजा के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंच चुके हैं।

12.10 PM: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंदिर परिसर में।

12.15 PM: प्राण प्रतिष्ठा की पूरी तैयारी हो चुकी है। पौष  शुक्ल कर्म द्वादशी तिथि के इंद्र योग के अभिजीत मुहूर्त में होगी पूजा।

12.17 PM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे मंदिर के गर्भगृह में।

12.18 PM : मंदिर परिसर में पूजा शुरू हुई।

12.19 PM : मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शुरू हुई प्राण प्रतिष्ठा की रस्में। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में दिया गया कमल का फूल।

12.21 PM : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं पूजा।

12.23PM : अब से बस कुछ ही देर में होगी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा।

12.24 PM : श्री राम मंदिर के गर्भगृह में 15 यजमान हैं शामिल।

12.29 PM : अभिजीत मुहूर्त है 12.29 मिनट से लेकर 12.30। 84 सेकेंड में की जानी है प्राण प्रतिष्ठा।

12.30 PM : पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही मोहन भागवज ने की श्री राम लला की प्रा प्रतिष्ठा।
12.31 PM : शंख ध्व‌न से गूंजा राम मंदिर अयोध्या का परिसर।

12.32 PM : Indian Air Force  के हेलिकॉप्टटरों से  की गई फूलों की वर्षा

Visited 277 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर