अयोध्या दीवाली 2024: अयोध्या में ऑनलाइन दीपदान की शुरुआत, घर तक पहुंचेगा रामलला का प्रसाद | Sanmarg

अयोध्या दीवाली 2024: अयोध्या में ऑनलाइन दीपदान की शुरुआत, घर तक पहुंचेगा रामलला का प्रसाद

Ayodhya Diwali 2024

अयोध्या : श्रद्धालुओं के भक्ति-भाव को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष दीपोत्सव महापर्व पर ‘एक दीया राम के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे भक्त ऑनलाइन माध्यम से दीपदान कर सकेंगे। अयोध्या के सरयू तट पर 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीपोत्सव के आयोजन के लिए 22 समितियों का गठन किया है, जिनमें विभिन्न कार्यों के लिए समितियों का गठन किया गया है। घाट चिन्हांकन समिति द्वारा राम की पैड़ी पर 80 प्रतिशत मार्किंग कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे दीपों की प्रज्ज्वलन की तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निर्मित प्रसाद घरों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे महापर्व का अनुभव और भी खास बनेगा।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर