Rupali Ganguly joins BJP : ‘अनुपमा’ ने थामा भाजपा का हाथ, को-स्टार्स ने कहा … | Sanmarg

Rupali Ganguly joins BJP : ‘अनुपमा’ ने थामा भाजपा का हाथ, को-स्टार्स ने कहा …

नई दिल्ली : टीवी शो ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। रूपाली गांगुली के पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर उनके को-स्टार्स के लिए काफी सरप्राइजिंग थी। रूपाली के को-स्टार वकार शेख को यकीन है कि जिस तरह वो अनुपमा बनकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं, वैसे ही वो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी सही से निभाएंगी। वहीं, निधि शाह की मानें तो रूपाली पॉलिटिक्स के लिए एकदम फिट हैं। निधि कहती हैं- ‘रूपाली मैम का यह स्टेप मेरे और पूरी टीम के लिए बहुत गर्व की बात है। भाजपा ने उन्हें इस पद के लिए सम्मानित समझा, पार्टी में रूपाली जी को शामिल किया, ये हम सभी के लिए बड़ी बात है। रूपाली जी काफी प्रभावशाली हैं। उन्हें हमारे देश की कई महिलाएं पसंद करती हैं। कइयों के लिए वो इंस्पिरेशन हैं। वो हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जब वो इस फील्ड में आगे बढ़ेंगी तो औरतों के लिए बहुत कुछ अच्छा करेंगी।’ निधि ने आगे कहा, ‘हां, उनके पॉलिटिक्स में जाने की खबर मेरे लिए थोड़ी सरप्राइजिंग थी। ये उनका बेस्ट फेज है। वो जिस भी काम में हाथ डालेंगी, वो सफल होगा ही। सबसे अच्छी बात यह है की वो मल्टी-टास्कर हैं। एक दिन में वो 3-4 अलग-अलग काम बहुत सही तरीके से करती हैं। वो पॉलिटिक्स में भी अपना परफेक्शन दिखा ही दे।’

पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर सरप्राइजिंग है

वकार शेख कहते है- ‘मेरे लिए रूपाली के पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर काफी सरप्राइजिंग है। कल रात ही हमने उनकी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की। उन्होंने इस बारे में कोई हिंट भी नहीं दिया। वैसे मुझे पूरा यकीन है जिस तरह से वो लोगों को एंटरटेन कर रही हैं, देश के प्रति भी वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगी। रूपाली में बहुत शहनशीलता है। उनके अंदर कई बातों को सही तरीके से जज करने की क्षमता है। मुझे पूरा यकीन है कि उनकी ये सारी क्वालिटीज उन्हें इस फील्ड में भी आगे ले जायेगी।

 

 

Visited 37 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर