श्मशान में जलती लाशों के पास सो गया बुजुर्ग, वजह जानकर आप भी … | Sanmarg

श्मशान में जलती लाशों के पास सो गया बुजुर्ग, वजह जानकर आप भी …

कानपुर : श्मशान घाट पर घोर सन्नाटे के बीच मर चुके शख्स के परिजनों के रोने की आवाज गूंजती रहती है। कुल मिलाकर माहौल थोड़ा डरावना होता है, तो क्या ऐसी जगह पर कोई लाश या चिता के बगल में सो सकता है? हाल में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है और इसके पीछे की वजह दिल चीर दे रही है।
जलते शव के बगल में नींद ?
दरअसल, इसमें एक बुजुर्ग शख्स शमशान घाट में जलती चिता के बगल में लेटा सो रहा है। नजारा देर रात का है और उसके अलावा पूरे घाट में एक भी आदमी नजर नहीं आ रहा। ये अपने आप में हैरान करने वाला है, क्योंकि आमतौर पर लोग शमशान घाट में जाने से भी डरते हैं तो शख्स जलते शव के बगल में चैन की नींद सो कैसे सकता है?
क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है। यहां इस समय देश के कई इलाकों की तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड से बचने के लिए उसके पास जलते शव का सहारा लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं है। वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर रहे हैं। बता दें कि कानपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री बना हुआ है। पास खड़े लोगों ने जब बुजुर्ग का वीडियो बनाया और उससे पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने कहा कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया था। बुजुर्ग की ये बात दिल चीर देने वाली थी।

 

Visited 102 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर