8 घंटों तक Delhi Airport पर फंसी रही Air India की फ्लाइट, बेहोश हुए पैसेंजर, फिर … | Sanmarg

8 घंटों तक Delhi Airport पर फंसी रही Air India की फ्लाइट, बेहोश हुए पैसेंजर, फिर …

नई दिल्ली : दिल्ली में एयर इंडिया की एक फ्लाइट के 8 घंटे से ज्यादा लेट होने के कारण हंगामा मच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के लेट होने के कारण यात्री करीब 8 घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान एयरकंडीशनर भी नहीं चला, जिसके चलते भयानक गर्मी के कारण कई की तबीयत खराब हो गई। यात्रियों को घंटों तक बोर्डिंग एरिया में जमीन पर ही बैठे रहना पड़ा है। इसे लेकर बहुत सारे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया को जमकर खरीखोटी सुनाई है, जिसके बाद एयर इंडिया ने असुविधा के लिए माफी मांगी है।
विमान के अंदर ही उल्टी करने लगे यात्री
बता दें कि दिल्ली इस समय भीषण हीटवेव का सामना कर रही है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। ऐसी भयानक गर्मी में बिना एयरकंडीशनर के यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर बैठना पड़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता पुंज नाम की एक यूजर ने एक्स पर लिखा,’एयर इंडिया फ्लाइट नंबर AI 183 करीब 8 घंटे लेट है और लोग विमान में सवार करा दिए गए, जहां उन्हें बिना एयरकंडीशनर के बैठना पड़ा है। गर्मी के कारण कई यात्री बेहोश हो गए हैं और कुछ को उल्टियां हो रही हैं। इसके बाद यात्रियों को नीचे उतारा गया है। यह अमानवीय है। ‘ पुंज ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए आगे लिखा,’यदि निजीकरण के फेल होने की कोई स्टोरी है तो वो एयर इंडिया है।’ पुंज के इस ट्वीट में बहुत सारे यात्री बोर्डिंग एरिया में जमीन पर बैठे हुए दिख रहे हैं।

देखें ट्वीट

 

 

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर