सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस के इमरान मसूद की जीत के बाद सड़कों पर कार्यकर्ताओं की दबंगई देखी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार लोग सड़क जाम कर नारेबाजी किये। इसमें चार पहिया वाहन भी शामिल थे। फिलहाल, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें 547967 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राघव लखनपाल को 483425 मत प्राप्त हुए। इस तरह इमरान मसूद ने 64542 वोटों से विजय हासिल की। तीसरे नंबर पर बसपा के माजिद अली रहे, जिन्हें 180353 वोट हासिल हुए।
यह भी पढ़ें: Post Poll Violence: बंगाल में चुनावी बाद हिंसा रोकने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट का सख्त आदेश
सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुड़दंग
इमरान मसूद की इस जीत की खुशी में कई लोग सीमाएं लांघते हुए सड़कों पर उतर पड़े। उन्होंने बाइक रैली निकाली। जिसमें एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों बाइक शामिल थीं। किसी बाइक पर एक शख्स बैठा था तो किसी पर तीन। उन्होंने एक तरफ की पूरी सड़क को जाम कर दिया था और नारेबाजी कर रहे थे। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जहां से अब ये वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो 4 जून की रात का है और अंबाला रोड स्थित कुतबशेर थाने के पास का है। वीडियो में बाइक सवार युवक हुड़दंग मचाते हुए नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके चलते एक साइड की रोड ब्लॉक हो गई थी।
Saharanpur, Uttar Pradesh: Newly elected MP Imran Masood enjoys Rajput votes. Samajwadi type Rally afterwards in Rajput area pic.twitter.com/s8u6tWp6U2
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 6, 2024
मामले में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 50 अज्ञात लोगों और 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये वीडियो चार जून की देर रात का है। चुनाव के नतीजे के बाद कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। रास्ते से निकलते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे।