महायुति गठबंधन की जीत के 5 बड़े कारण, लाडकी बहिन योजना से लेकर हिंदुत्व कार्ड तक… | Sanmarg

महायुति गठबंधन की जीत के 5 बड़े कारण, लाडकी बहिन योजना से लेकर हिंदुत्व कार्ड तक…

Narendra_Modi

महाराष्ट्र : महायुति की ऐतिहासिक सफलता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के गठबंधन महायुति ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 288 में से 231 सीटों पर कब्जा कर लिया। वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को केवल 50 सीटों पर संतोष करना पड़ा। मतगणना अभी भी जारी है, लेकिन परिणाम महायुति के पक्ष में स्पष्ट रूप से झुके हुए हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

  • मुख्यमंत्री ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन और जनता की सेवा केंद्रित योजनाओं को दिया।
  • उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है। मेरा उद्देश्य हर सामान्य नागरिक को ‘सुपरमैन’ बनाना है। मेरे लिए सीएम का अर्थ है कॉमन मैन (सामान्य व्यक्ति)।”

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

  • अजीत पवार ने लाडकी बहिन योजना को चुनावी सफलता का गेम चेंजर करार दिया।
  • उन्होंने कहा, “इस योजना ने हर विरोधी को परास्त कर दिया। यह जीत हमें और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती है। वित्तीय अनुशासन और सभी वादों को पूरा करना अब हमारी प्राथमिकता है।”
  • ईवीएम पर हो रही आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “हमने ईवीएम के चलते झारखंड और लोकसभा चुनाव भी गंवाए थे। यह तर्क गलत है।”

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, “हम महाराष्ट्र की जनता और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। इस जीत ने हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। महाराष्ट्र ने जिस भरोसे के साथ हमें चुना है, हम उसे पूरा करेंगे।”

लाडकी बहिन योजना बनी चुनावी हथियार

चुनाव के दौरान लागू की गई लाडकी बहिन योजना महिलाओं और परिवारों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने में सफल रही। इसे महायुति की जीत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया जा रहा है। महायुति की प्रचंड जीत महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के प्रभाव को दर्शाती है। अगले पांच वर्षों के लिए गठबंधन की प्राथमिकता समग्र विकास और वादों को पूरा करने पर केंद्रित रहेगी। यह चुनाव न केवल राज्य की दिशा तय करेगा बल्कि 2024 के आम चुनावों के लिए भी संकेत दे रहा है।

….रिया सिंह

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर