नई दिल्ली: PM आवास में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। आज सभी मंत्रियों को मंत्रालयों का पदभार मिल सकता है। इससे पहले नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद को संभाल रहे हैं। रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है। बता दें कि मोदी कैबिनेट 3.0 ऐसे में संभावनाएं हैं कि मंत्रालयों का बंटवारा भी हो सकता है। उससे पहले पीएम ने साउथ ब्लॉक पहुंचकर लगातार पीएम पद का कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री पद संभालते ही पीएम मोदी ने पहला साइन किसान सम्मान निधी की फाइल पर किया । पीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए काम करती रही है। हम लगातार किसान और खेती के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि रविवार शाम शपथ लेने वाले 72 मंत्रियों में 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार हैं। इस बार मोदी सरकार में बड़े स्तर पर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA के सहयोगी दलों की भी हिस्सेदारी है।
Visited 51 times, 1 visit(s) today