राजौरी: जम्मूृकश्मीर के राजौरी में गुरुवार(23 नवंबर) को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ जारी है। राजौरी के धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में एक बार फिर से शुरू हो गई। ख़बर लिखे जाने तक 2 आतंकी मारे गए हैं। वहीं ऑपरेशन में सेना के 5 जवान बलिदान हो गए। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने रात में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जंगल का फायदा उठाकर आतंकवादी भागकर दूसरी तरफ न चले जाएं इसके लिए पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों पर चारों ओर सेना के जवानों की तरफ से पैनी निगाह रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।
सेना के ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रियासी-राजौरी-पुंछ इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी सीमित है, जिसकी वजह से इस ऑपरेशन को अंजाम देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने जंगलों की वजह से आतंकियों को छिपने और भागने में आसानी होती है। सेना के जवानों ने आज मुठभेड़ में क्वारी को मार दिया। बताया जा रहा है कि क्वारी जंगलों में बनी गुफाओं में सुरक्षा बलों की नजरों से बचने के लिए छुपता रहा, लेकिन आखिर कार सेना के हाथों मारा गया।
ट्रेंड स्नाइपर है आतंकवादी क्वारी
आपको बता दें कि बुधवार को राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए थे। सभी घायलों को उधमपुर में सेना के कमांड अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं सेना के जवानों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है।
इलाके में की गई घेराबंदी