सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है। यहां एक 25 वर्षीय महिला के पेट से सर्जरी के दौरान 2.5 किलो वजनी बालों का गुच्छा निकला है। यह चौका देने वाली घटना चित्रकूट स्थित जानकी कुण्ड चिकित्सालय की है। सूत्रों के मुताबिक महोबा की रहने वाली इस महिला को कुछ दिनों से पेट मे बहुत दर्द था। परिजनों ने बांदा मेडिकल कॉलेज में महिला का इलाज कराया लेकिन उससे भी महिला को पेट की पीड़ा से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद परेशान होकर परिजनों ने जानकी कुण्ड चिकित्सालय में महिला का ट्रीटमेंट कराया। यहां अल्ट्रासाउंड और सिटिस्केन कर डाक्टरों ने बताया कि महिला के पेट मे बालों का गुच्छा है जिसके कारण महिला को यह असहनीय पीड़ा हो रही है।
बता दें कि इस मामले में जब चिकित्सकों ने महिला से पूछताछ कि तब महिला ने बताया कि अपनी दूसरी प्रग्नेंसी के दौरान उसे बाल खाने की आदत लगी थी। इतना ही नहीं महिला को आस-पास जहां भी बाल दिखते थे वो उसे भी खा जाती थी। हालांकि डिलीवरी के बाद महिला ने बाल खाना छोड़ दिया था, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद से ही महिला के पेट में असहनीय दर्द रहने लगा।
डॉक्टर ने बताया…
चिकित्सालय की वरिष्ठ सर्जन डॉ निर्मला गेहानी ने बताया कि इस प्रकार के केस जिनमें महिलाएं बाल खाती हैं, उन्हें मेडिकल की भाषा में ट्राइको बैज्योर कहा जाता है। उन्होंने बताया कि बाल खाने के कारण महिला के आमाशय के अंदर बालों का आमाशय बन गया था जिसके कारण महिला को उल्टियां आती थी और वह खाना भी नहीं खा पाती थी। हालांकि सर्जरी के बाद महिला पूरी तरह से सुरक्षित है।