न्यू मार्केट में जल्द लग सकता है नाइट मार्केट
टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से प्रस्ताव
विदेशों के नाइट मार्केट के तर्ज पर होगा तैयार
फूड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी व्यवस्था
पर्यटकों को बढ़ावा देने का उद्देश्य
कोलकाता : कोलकाता के ऐतिहासिक न्यू मार्केट को नया रूप देने का प्रस्ताव टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से कोलकाता नगर निगम के समक्ष रखा गया है। बुधवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से न्यू मार्केट में विदेशों के तर्ज पर नाइट मार्केट लगाने का प्रस्ताव दिया गया। इस प्रस्ताव को निगम की ओर से स्वीकार कर एक अच्छा प्रस्ताव बताया गया है। इस दिन कोलकाता नगर निगम में एमएमआईसी देवाशीष कुमार ने टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में कमेटी के सदस्य शक्तिमान घोष सहित समिति के अन्य सदस्य, नगर निगम आयुक्त धवल जैन, नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फूड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी व्यवस्था
इस संबंध में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य शक्तिमान घोष ने कहा कि कमेटी की ओर से न्यू मार्केट इलाके में नाइट मार्केट लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि बैठक में उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और उनकी ओर से इस पर मेयर फिरहाद हकीम के साथ ही राज्य सरकार से भी चर्चा करने की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि इस मार्केट को लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को बढ़ावा देना है। इस मार्केट में फूड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक की भी व्यवस्था होगी ताकि कोई व्यक्ति जब मार्केट में आये तो वह यहां खाने के साथ मनोरंजन का भी लुत्फ उठा सके। टाउन वेंडिंग कमेटी की ओर से इस मार्केट को लगाने का प्रस्तावित समय शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक दिया गया है। उनके प्रस्ताव के अनुसार इस मार्केट के लिए रीगल सिनेमा से चैपलिन स्क्वायर से हॉग स्ट्रीट तक की सड़क को खुला रखना होगा।
प्रस्ताव को भेजा जायेगा राज्य सरकार के पास
एमएमआईसी देवाशीष कुमार ने नगर निगम आयुक्त धवल जैन को प्रस्ताव पर चर्चा करने और इसे राज्य सरकार को भेजने के लिए कहा है। वहीं टाउन वेंडिंग कमेटी के एक अन्य सदस्य देवाशीष दास ने कहा कि देश के कई हिस्सों में नाइट मार्केट लगते हैं। उनका दावा है कि अगर कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के एक हिस्से में नाइट मार्केट लगाया जाए तो ब्लॉक रास्ते पर बैठने वाले फेरीवालों की समस्या हल हो जाएगी।
– प्रीति यादव