कोलकाता : कोलकाता के बेटे ने न्यूयॉर्क में नाम रौशन किया है। बता दें कि रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंज बिहारी अग्रवाल के पोते अवनीश अग्रवाल ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से ग्रेजूऐशन की उपाधि प्राप्त की है। 17 मई, 2024 को हुआ दीक्षांत समारोह न्यूयॉर्क शहर के मैडिसन स्क्वायर गार्डन के थिएटर में आयोजित किया गया। रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष रवि अग्रवाल के पुत्र अवनीश अग्रवाल ने यह उपाधि प्राप्त कर शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल के क्षेत्र में अपने पारिवारिक विरासत को जारी रखा है। इस अवसर पर कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि मुझे अवनीश की उपलब्धियों पर बेहद गर्व है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है और अब भविष्य में क्या होगा, यह देखने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बताते चलें किन्युयोर्क स्थित स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस को लगातार दुनिया के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में स्थान दिया गया है। इस प्रतिष्ठित संस्थान से अवनीश की स्नातक उपाधि उसके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।
Visited 92 times, 1 visit(s) today