Kolkata Weather Update : अगले 2-3 घंटे घर से ना निकले बाहर ! | Sanmarg

Kolkata Weather Update : अगले 2-3 घंटे घर से ना निकले बाहर !

कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट !
कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि महानगर Kolkata समेत राज्य के अन्य हिस्से में लगातार बारिश की वजह से मौसम बदल गया है। राज्य वासियों को गर्मी से राहत मिली है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि Kolkata में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.01 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद, झाड़ग्राम में तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहने वाला है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और सारा दिन रह-रह कर बारिश हो सकती है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि भारी बारिश का सिलसिला नौ जुलाई तक जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

 

Visited 5,117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
1

Leave a Reply

ऊपर