कहा : 7 दिन में मिलना चाहिए न्याय, केंद्र लाए बिल, हम करेंगे समर्थन
कोलकाता : बलात्कार या सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को नहीं छोड़ना चाहिए। यदि इसके पक्ष में पर्याप्त सबूत हैं तो बिना देर किये उसको सजा दी जाए और वह सजा होगी एनकाउंटर या फांसी। शनिवार को टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप मामले पर कुछ यूं ही अपना गुस्सा जाहिर किया। अभिषेक ने कहा कि आरजी कर में जो हुआ वह बहुत ही निंदनीय है। इस पर सीधे सीएम की नजर है। 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभिषेक ने गुस्से में कहा कि यह कानून ही है जिसने हमारे हाथ बांध रखे हैं। ऐसे व्यक्ति को समाज का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए। अब केस चलेगा, ट्रायल शुरू होगा, समय और पैसा पानी की तरह बहेगा। अभिषेक का कहना है, एक बलात्कारी की कोई पहचान नहीं होती चाहे वह कोई भी हो। बलात्कारी तो बस बलात्कारी है।