Kolkata News : …ताकि भीषण गर्मी में ना हो बिजली की समस्या | Sanmarg

Kolkata News : …ताकि भीषण गर्मी में ना हो बिजली की समस्या

– विद्युत की मांग पर मंत्री ने की सीईएससी अधिकारियों के साथ बैठक
कोलकाता : भीषण गर्मी में महानगरवासियाें का हाल बेहाल है। रोजाना ही विद्युत की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में सीईएससी के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने अहम बैठक की। विद्युत उन्नयन भवन में मंत्री के कार्यालय में आायेजित इस बैठक में विद्युत सचिव शांतनु बसु व पश्चिम बंग विद्युत विकास निगम के चेयरमैन पी. बी. सलीम मौजूद थे। इस बैठक में सीईएससी प्रबंधन को उचित विद्युत सप्लाई का निर्देश विद्युत मंत्री ने दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई तकनीकी समस्या देखने को मिले तो एसएमएस के माध्यम से ग्राहकों को बताना होगा। मरम्मत का काम चलने के दौरान ग्राहकों की बात सोचते हुए उच्च क्षमता संपन्न जेनरेटरों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति चालू रखनी होगी। इसके साथ ही मोबाइल रिपेयरिंग वैन व कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी विद्युत मंत्री ने दिया। वहीं सीईएससी सीईएससी लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (डिस्ट्रिब्यूशन सर्विसेज) अभिजीत घोष ने बताया कि हमने अलग-अलग स्थानों पर 100 जनरेटर तैयार रखे हैं। इसके अलावा अतिरिक्त मैनपावर भी लगाया गया है ताकि कहीं कोई समस्या होने पर तुरंत उसे ठीक किया जा सके।

कोलकाता में कुछ जगहों पर जा रही बिजली : इधर, कोलकाता में कुछ जगहों पर अभी से ही बिजली कई बार जाने के मामले आ रहे हैं। विशेषकर दक्षिण कोलकाता में यह समस्या देखी जा रही है। पाटुली व ज्योतिष राय रोड में यह समस्या सामने आ रही है। गत गुरुवार को हावड़ा में भी कई घण्टों तक बिजली गुल हो गयी थी।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर