कोलकाता: महानगर में मेट्रो स्टेशन पर बुकिंग काउंटर चलाने के लिए आवश्यक कर्मचारियों की संख्या में कमी हो रही है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए बुकिंग काउंटर पर निर्भरता कम की जा रही है। इसके लिए मेट्रो अधिकारी कई तरीके अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर कई ऑटोमेटिक स्मार्ट कार्ड रिचार्ज और टोकन वेंडिंग मशीनें लगाई हैं, लेकिन इसमें बहुत हद तक सफलता अभी नहीं मिली है। लोगों की निर्भरता टोकन के बजाय स्मार्ट कार्ड पर हो इसलिए मेट्रो अधिकारियों ने स्मार्ट कार्ड की बिक्री पर विशेष जोर दिया है।
यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने अजगर को गले में लपेटकर करने लगा स्टंट, पुलिस ने की कार्रवाई
अप्रैल 2025 तक 27,900 स्मार्ट कार्ड की बिक्री हुई
मेट्रो अधिकारियों का दावा है कि पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल अप्रैल में नॉर्थ-साउथ मेट्रो में लगभग 7 हजार 900 अतिरिक्त स्मार्ट कार्ड बेचे गए हैं। पिछले साल अप्रैल में स्मार्ट कार्ड बिक्री की संख्या 20 हजार थी। इस साल अप्रैल में यह संख्या बढ़कर 27 हजार 900 हो गई। बता दें कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में अधिकांश दैनिक यात्री कनेक्टेड यात्री हैं। इतनी संख्या में स्मार्ट कार्ड नॉर्थ-साउथ मेट्रो के 26 स्टेशनों पर बेचे गए हैं।