कोलकाता : कोलकाता के रवींद्र सदन मेट्रो में एक ट्रांसजेंडर से छेड़छाड़ का आरोप है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टिकट होने के बावजूद, पीड़िता और उसके साथियों को कथित तौर पर रवीन्द्र सदन मेट्रो स्टेशन पर महिला आरपीएफ द्वारा रोक दिया गया था। इसके बाद आरोप है कि आरपीएफ कर्मी ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोप है कि पीड़ित के पक्ष में खड़े होने पर पार्टनर को भी परेशान किया गया। इस घटना से रवीन्द्र सदन मेट्रो स्टेशन में लोग उत्तेजित हो गये। उन्होंने यात्री सेवाओं को बाधित किए बिना अपने तरीके से विरोध जताया। आरोपी ने आरपीएफ कर्मी से माफी की मांग की। इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से करने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल पायी। मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि आरपीएफ द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने थाने में शिकायत की है, जो कार्रवाई करेगी। आरपीएफ जांच में दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई होगी।
Kolkata Metro : एक बार फिर छेड़छाड़ की घटना आयी सामने
Visited 121 times, 1 visit(s) today