Kolkata Durga Puja : इस क्लब ने दुर्गापूजा का अनुदान लेने से किया इनकार | Sanmarg

Kolkata Durga Puja : इस क्लब ने दुर्गापूजा का अनुदान लेने से किया इनकार

क्लब के सदस्य ने कहा- यह फैसला किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं है
हम दोषियों की जल्द से जल्द सजा की मांग करते हैं

हुगली : आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में लगातार राज्य भर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच हुगली के एक क्लब ने इस विरोध में सरकार द्वारा दिये जा रहे दुर्गापूजा का अनुदान लेने से इनकार कर दिया है। उत्तरपाड़ा का शक्ति संघ सोशल मीडिया पर दूसरे क्लबों से भी अनुदान नहीं लेने की अपील कर रहा है। इस अनुदान के 85,000 रुपये अस्वीकार करते हुए उनका संदेश है कि बेटी को न्याय दो, मैं मां की पूजा का ख्याल रखूंगा। वहीं संबंधित क्लब के अधिकारियों का दावा है कि इसमें कोई राजनीति नहीं है। आरजी कर मामले को लेकर जब पूरा देश विरोध कर रहा है तो वे भी अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं। क्लब के एक सदस्य के अनुसार हमने ऐसी जघन्य घटना के अपराधियों को सजा देने की मांग के लिए दुर्गापूजा का अनुदान नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा क्लब के प्रचार के बाद कई अन्य क्लब भी इसी रास्ते पर चल रहे हैं। क्लब की सदस्य ज्योत्स्ना पात्रा ने कहा कि शायद इस साल हमारे लिए पूजा करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन यह निर्णय क्लब में हम सभी ने मिलकर लिया है। इस संबंध में उत्तरपाड़ा नगर पालिका के तृणमूल अध्यक्ष इंद्रजीत घोष ने कहा कि आरजी कर घटना पर राज्य की मुख्यमंत्री पहले ही दोषी को फांसी की मांग करते हुए सड़क पर उतर चुकी हैं। सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है कि दोषी को सजा मिले। सीबीआई ने भी जांच शुरू कर दी है। ऐसे में अब अगर किसी क्लब ने ऐसा निर्णय लिया है तो यह उसका अपना निर्णय है।

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर