न्यू मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं, पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़
कोलकाता : क्रिसमस और नये साल में अब गिनचुन कर दिन बच गये हैं। लोगों पूरे उत्साह में है। खासकर रविवार छुट्टी के दिन विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। नये साल के जोरदार स्वागत के लिए लोगों में अभी से ही खूब उत्साह दिख रहा है। खरीददारी के लिए मार्केट में पैर रखने की जगह नहीं दिखी। रविवार को न्यू मार्केट का नजारा ही अलग रहा। जैसे दुर्गापूजा के दौरान भीड़ उमड़ती है, उससे कही कम नहीं भीड़ देखी गयी। स्ट्रीट कॉर्नर से लेकर मॉल, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, सूज इन दुकानों में ग्राहकों की रौनक भरपूर थी। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के तरह से कड़े इंतजाम थे।
चिड़ियाखाना, राजरहाट में पर्यटकों का जमावड़ा
ठंड के दस्तक देते ही पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ दिखने लगी है। रविवार को छुट्टी के दिन चिड़ियाखाना, राजारहाट, विक्टोरिया, मैदान सहित विभिन्न जगहों पर जिलों से भी लोग घूमने पहुंचें। चिड़ियाखाना, राजरहाट के पर्यटन स्थल हो इन सभी जगहों पर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचें। वहीं कोलकाता के बाहर जिलों में भी पर्यटन स्थलों पर यही हाल रहा। हालांकि नये साल आते आते अभी और भीड़ बढ़ेगी। 25 दिसंबर और नये साल पर पर्यटनों स्थलों भीड़ सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। कुल मिलाकर इस साल की विदायी व नये साल के स्वागत के मूड में लोग आ चुके हैं।
क्या कहा लोगों ने
जिले से न्यू मार्केट में शॉपिंग के लिए आयी प्रियंका ने कहा कि नये साल को यादगार बनाना चाहती हूं। इसके लिए मार्केट में खरीददारी के लिए आयी हूं। न्यू मार्केट में एक जगह पर हर कुछ मिल जाता है। रोहन ने कहा कि वह कामकाजी है। रविवार को छुट्टी है इसलिए खरीददारी करने का प्लान बनाया है। कई गिफ्ट्स भी अपनों के लिए खरीदने है।