नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल देश की राजनीति का नया केंद्र बन गया है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की बाढ़ सी आ गई है, और अब बयानबाज़ी धमकियों तक पहुंच गई है। बीजेपी के बंद और आरोपों पर भड़कते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है कि अगर बंगाल में आग लगी, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी शांत नहीं रहेंगे।कोलकाता में आयोजित एक रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कुछ लोग अपनी पार्टी के हित में बंगाल का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अगर बंगाल में आग लगाई गई, तो इसका असर असम, बिहार, झारखंड, यूपी, ओडिशा और दिल्ली तक होगा। नॉर्थ ईस्ट और यूपी-बिहार भी चुप नहीं बैठेंगे।”केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “बंगाल के गरीब लोग ढाकी, धामसा मादोल, आदिवासी नृत्य, लोक शिल्पी और बाउल जैसी कलाओं के माध्यम से अपनी आजीविका कमाते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने इन्हें बंद करने की कोशिश की है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम प्रधानमंत्री की कुर्सी तक को हिला देंगे।”
बीजेपी पर तीखा प्रहार
बुधवार को 12 घंटे के बंद के आह्वान पर सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने बंद का आह्वान सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वे एक शव का राजनीतिक लाभ उठाना चाहते थे। बीजेपी एक युवती की मौत का फायदा उठाकर आम लोगों की भावनाओं से खेल रही है। वे बंगाल को बदनाम करने और घटना की जांच को पटरी से उतारने की साजिश रच रहे हैं ताकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय न मिल सके।”ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी बड़े पैमाने पर साइबर अपराध को बढ़ावा देने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रही है, जिससे समाज में अशांति फैल रही है।
Visited 324 times, 1 visit(s) today