कोलकाता: पार्क स्ट्रीट के पार्क सेंटर में भीषण आग लग गई है। घटनास्थल पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद है। बता दें कि इस ब्लिडिंग के आसपास कई कार्यालय भवन हैं। आस-पास फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दरअसल, एलन पार्क से सटे एक कैफे की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। दमकलकर्मी घटनास्थल पर आगे बुझाने की प्रयास में जुटे हैं। कैफे के ऊपर छत से धुएं की लपटें देखी गई। आग एलन पार्क के पास पार्क स्ट्रीट और कैममैक स्ट्रीट के चौराहे के पास लगी। यहां पार्क सेंटर नाम की एक बहुमंजिला इमारत है। जहां यह घटना घटी है।
कब हुई ये घटना ?
बता दें कि आज मंगलवार(11 जून) सुबह करीब 10:30 बजे कैफे के ऊपर वाले फ्लोर से काफी धुआं निकलता देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल घटनास्थल पर अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काले धुएं के कारण अंदर प्रवेश करना काफी मुश्किल है। इसके अलावा, पार्क स्ट्रीट कोलकाता की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके आस-पास कई दफ्तर है इसलिए यहां चारों ओर भीड़-भाड़ की स्थिति रहती है। फिलहाल दमकल की टीम लोगों को बाहर निकालकर आग बुझाने की प्रयास में जुटी है।