Kolkata Durga Puja: दुर्गापूजा में फूड इंस्पेक्टर करेंगे रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की जांच | Sanmarg

Kolkata Durga Puja: दुर्गापूजा में फूड इंस्पेक्टर करेंगे रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड की जांच

कोलकाता : दुर्गा पूजा में अब महज कुछ ही शेष दिन रह गये हैं। ऐसे में कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने खाद्य सुरक्षा को लेकर एक विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत अच्छी गुणवत्ता वाला खाना बेचें और अच्छा खाना खरीदें के उद्देश्य से नगर निगम अब खरीददारों और विक्रेताओं दोनों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहा है। यह नाटक मंगलवार को न्यू मार्केट और जादवपुर 8बी बस स्टैंड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रदर्शित किया गया। इस पहल का मकसद मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की बिक्री और खरीद को प्रोत्साहित करना है। कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस नाटक के माध्यम से दुकानदारों और ग्राहकों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो पूजा के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में इसी प्रकार के और नाटक आयोजित किए जाएंगे।

जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

इस संदर्भ में निगम के एक अधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान हमारा अभियान जारी रहेगा। हालांकि हम पूजा से पहले लोगों काे चेतावनी देना चाहते हैं इसलिए उन्हें सर्तक करते हुए अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की खरीद-बिक्री कराने के लिए रोड शो आयोजित करने की राह पर चल रहे हैं।

Visited 201 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर