कोलकाता : केंद्रीय एजेंसी ईडी ने बैंक फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की। इनमें अलीपुर, जादवपुर, लेकटाउन समेत आठ जगहों पर एक साथ तलाशी चल रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई करोड़ों रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों की जांच है। प्रारंभिक तौर पर पता चल रहा है कि इस घटना में सिंगापुर का कनेक्शन है। इससे पहले धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच सीबीआई ने की थी। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है, अब ईडी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Visited 5,585 times, 1 visit(s) today