कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की बलात्कार कर हत्या के मामले में इंसाफ तथा मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए छात्र समाज का नवान्न अभियान मंगलवार को राजपथ पर रणक्षेत्र में बदल गया। सैकड़ों युवकों ने मंगलवार को शहर में दो स्थानों से ‘नवान्न अभियान’ शुरू किया जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े। पुलिस पर कई जगह पथराव हुए तथा इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। इस बीच भाजपा ने छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज यानी बुधवार को 12 घंटे बंगाल बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुबह 6 बजे शुरू होगा तथा शाम 6 बजे खत्म हाेगा।
किसी तरह का बंद नहीं माना जाएगा
इधर राज्य सरकार ने यह साफ कर दिया है कि बीजेपी द्वारा आज यानी बुधवार को बुलाया गया किसी तरह का बंद नहीं माना जाएगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, सरकारी कार्यालय सभी खुले रहेंगे अगर किसी को किसी तरह का नुकसान होता है तो सरकार इसको देखेगी लेकिन कोई बंद नहीं माना जाएगा।
पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े
छात्र संगठन ‘छात्रसमाज’ और राज्य सरकार के कर्मचारियों के ‘संग्रामी जौथा मंच’ द्वारा आयोजित मार्च उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर और हावड़ा के संतरागाछी से शुरू हुआ। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती के बीच निकाले जा रहे मार्च में शामिल एक प्रतिभागी ने कहा, ‘‘कुछ भी हो जाए, हम नवान्न तक पहुंच कर रहेंगे। हमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ राज्य सचिवालय पहुंचना है, जिनका प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने की और घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है।’’ नवान्न की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।
नड्डा ने की आलोचना
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार-हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों से निपटने में पुलिस की कथित ज्यादती की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों एवं अपराधियों की मदद करने को महत्व दिया जाता है।’’