मेट्रो के साथ ही रैपिडो से भी परेशानी में पड़े हैं टैक्सी वाले | Sanmarg

मेट्रो के साथ ही रैपिडो से भी परेशानी में पड़े हैं टैक्सी वाले

टैक्सी ड्राइवरों को पड़ रहे हैं खाने के लाले

यात्रियों की कमी बनी है मुख्य वजह

कोलकाता : महानगर में हावड़ा मैदान से एसप्लानेड तक देश का पहला अंडरवाटर मेट्रो शुरू हुए करीबन 2 महीना होने वाला है। इस रूट में मेट्रो के चालू हो जाने से लोगों को काफी सुविधा हो गई है। यात्रियों को एक ओर सहूलियत हुई है तो टैक्सी ड्राइवरों को अब खाने के लाले पड़ गये है। हावड़ा ​इलाके में सबसे अधिक टैक्सी चला करती है क्योंकि स्टेशन होने के कारण यहां यात्री बड़ी आसानी से इन टैक्सी ड्राइवरों को मिल जाते थे लेकिन मेट्रो और इसके साथ ही कैब व रैपिडो की सुविधा ने लोगों के सामने यातायात के कई अवसर खोल दिये हैं जो कि आरामदायक भी है।
60 फीसदी यात्रियों की कमी महसूस कर रहे हैं टैक्सी ड्राइवरः मेट्रो के शुरु होने से पहले टैक्सी ड्राइवरों का कहना था कि मेट्रो परिसेवा शुरू होने से उनलोगों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि उनके लगभग 75 प्रतिशत पैसेंजर ऑफिस के हैं। मगर अब उनके ये यात्री कम हाे गये हैं। यात्रियों की संख्या मेें पहले से 60 प्रतिशत की कमी आ गई है। लोगों को टैक्सी से धर्मतल्ला जाने में कम से कम आधे से एक घंटे का समय लग जाता था और 150 से 200 रु. तक खर्च करने पड़ते थे। वहीं मेट्रो के शुरू होने से वह काफी कम समय और महज 15 रु. में धर्मतल्ला पहुंच जाते हैं। मेट्रो रूट छोड़ कर बात करें तो यात्री रैपिडो या कैब का उपयोग करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं, क्योंकि रैपिडो या कैब भी टैक्सी से कम किराए में लोगाें को उपलब्ध हो जाता है। यात्रियों में भाड़ी गिरावट आने की वजह से वहां के टैक्सी ड्राइवर बहुत निराश हो गए हैं।
क्या कहना है टैक्सी के ड्राइवरों काः इस विषय पर टैक्सी ड्राइवर बिजय सिंह ने सन्मार्ग को बताया कि मेट्रो चालू होने से लोगों को काफी सुविधा हो गई है, मगर मेट्रो व रैपिडो की सुविधा की वजह से टैक्सी वाले यात्री बहुत कम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो मुश्किल से 2 या 3 यात्री मिल भी जाते हैं, मगर सियालदह रूट में मेट्रो शुरू हो जाने के बाद हालात और भी गंभीर हो जाएगी। टैक्सी ड्राइवर सुधीर प्रसाद ने कहा कि इससे पहले यात्रियों में इतनी गिरावट कभी नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की कमी हो जाने से आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ा रहा है। टैक्सी ड्राइवर अनवर ने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है की पेट्रोल व डीजल का दाम भी नहीं निकल पा रहा है। उन्हाेंने बताया कि यात्री नहीं मिलने की वजह से टैक्सी का किराया भी कम करना पड़ा है।

 

Visited 6,392 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर