नई दिल्ली: फिल्म ‘जेएनयू’ के रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में उर्वशी रौतेला भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है, जिसमें उर्वशी रौतेला का पारंपरिक लुक लोगों का दिल जीत रहा है।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर गईं।
फोटो सोर्स: श्री राम जन्मभूमि मंदिर पुजारी@UrvashiRautela pic.twitter.com/028mqaGq0s
— Santosh Singh 🇮🇳मैं हूँ मोदी का परिवार! (@santosh57894062) March 23, 2024
उर्वशी ने किए रामलला के दर्शन
सामने आई इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला राम भक्ति में डूबी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थीं। वहीं सिर पर पल्लू रखे एक्ट्रेस ने अपने पारंपरिक लुक से हर किसी का दिल जीत लिया। एक तस्वीर में उर्वशी को राम मंदिर में हाथ जोड़कर पोज देते देखा गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी एक्ट्रेस को पीली राम जी के नाम की चुनर ओढ़ाते नजर आए। उर्वशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि उर्वशी रौतेला से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ अयोध्या राम मंदिर के दर्शन किए थे। उनका भी इस दौरान का वीडियो और फोटो काफी सुर्खियों में रहा था।