नई दिल्ली: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने गोवा में धूमधाम से शादी की है। रकुल प्रीत और जैकी ने पहले आनंद कराज सेरेमनी को फॉलो करते हुए सिख रीति-रिवीजों से शादी की है।
अखंड पाठ से शुरू हुई थीं शादी की रस्में
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पूरे रीति-रिवाज और रस्मों के साथ शादी की है। 3 फरवरी से ही कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई थीं। 3 फरवरी को ही रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले अखंड पाठ से अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दी थीं।
शादी में इन सितारों ने की शिरकत
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सितारों का जमावड़ा लगा। वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी अटेंड करने पहुंचे थे। वहीं अर्जुन कपूर, रवि किशन, आयुष्मान खुराना, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने गोवा पहुंचकर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिरकत की।
ऐसा था कपल का वेडिंग मेन्यू
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के वेडिंग मेन्यू की बात करें तो कपल ने मेहमानों के लिए बेहद खास इंतजाम किए थे। उन्होंने फिटनेस फ्रीक गेस्ट्स का खास ध्यान रखते हुए मेन्यू में शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री आइटम्स रखवाए थे।
दो सालों तक किया एक-दूसरे को डेट
तीन-चार महीने की मुलाकातों के बाद जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद कपल ने करीब दो सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और आज ऑफिशियली पति-पत्नी बन गए हैं।