वो शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं: निमरत कौर | Sanmarg

वो शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं: निमरत कौर

Nimrat Kaur

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने हाल ही में अपने स्कूल लव के बारे में बात की है। फिल्म ‘दसवीं’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका पहला प्यार अब शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। निमरत ने कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहती, क्योंकि अब वो शादीशुदा है। अगर मैं कुछ कहूंगी, तो यह सही नहीं होगा।” निमरत ने अपने पहले प्यार के बारे में कुछ प्यारे किस्से साझा किए। उन्होंने कहा, “वो बहुत पढ़ाकू और थोड़ा शर्मिला था। वह केमिस्ट्री वर्क में मेरी मदद करता था।” जब अभिषेक बच्चन ने मजाक में पूछा कि क्या वह उनके टीचर थे, तो निमरत हंसते हुए बोलीं, “नहीं, वो मेरे टीचर नहीं थे। उनके बाल बेहद खूबसूरत थे।” जब इस रिश्ते की आगे की बातें पूछी गईं, तो उन्होंने कहा, “मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाया था,” जिस पर अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, “हे भगवान! बढ़िया है!”42 साल की निमरत कौर अभी भी सिंगल हैं और उन्होंने शादी नहीं की है। उनका नाम पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ चुका है, और चर्चा थी कि दोनों दो साल तक रिलेशनशिप में थे। निमरत कौर ने ‘द लंच बॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’, और ‘होमलैंड’ जैसी सफल फिल्मों और सीरीज में काम किया है।

Visited 950 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर