Alka Yagnik : खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं अलका याग्निक, सुनाई देना हुआ बंद

Alka Yagnik : खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं अलका याग्निक, सुनाई देना हुआ बंद
Published on

नई दिल्ली: दिग्गज गायिका अलका याग्निक ने बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस बीमारी हुई है। इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि यही कारण था कि वह कुछ समय से गायब थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अचानक बड़े झटके ने उन्हें चौंका दिया और वह अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं। अलका याग्निक की इस हालत के बारे में जान कर फैन्स अब चिंतित है। आइये आपको बताते हैं अलका ने आगे क्या कहा।
पोस्ट शेयर कर बताई परेशानी
17 जून को अलका ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और सभी से समर्थ का अनुरोध किया। उन्होंने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा क्योंकि वह फिर से स्वस्थ होने की उम्मीद करती हैं। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं मेरे सभी फैंस, मित्रों और शुभचिंतकों को बताना चाह रही हूं की कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी नहीं सुन पा रहा हूं। बीते कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने दोस्तों के आगे चुप्पी तोड़ना चाहती हूं। जो बार बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं"।

उन्होंने आगे कहा, "मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस के रूप में इसका डायगनोज किया है…इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। जैसा कि मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूं, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें"।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in