कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हाई वोल्टेज 2021 के विधानसभा चुनाव के चुनावी बिगुल को अब आलिया भट्ट भी दोहरा रही हैं, लेकिन इस बार अपनी नई फिल्म के डायलॉग के तौर पर। टीएमसी के चुनावी अभियान से प्रसिद्ध ‘Khela Hobe’ का नारा अब बॉलीवुड में पहुंच गया है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो एक लव स्टोरी के साथ-साथ परिवारिक नाटक की झलक दिखाता है। इस ट्रेलर में फ़िल्मी बातचीत, खूबसूरत साड़ी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के मजेदार वन-लाइनर्स देखने मिला, जो एक परिवारिक नाटक का माहौल तैयार करता है। वहीं इसमें ‘ढिंढोरा’ और ‘झुमका’ जैसे गीतों के छोटे-छोटे टुकड़े भी शामिल हैं। ट्रेलर में एक सीन है जहां जया बच्चन आलिया और रणवीर को अलग रखने की कोशिश करती हैं तब आलिया भट्ट ‘Khela Hobe’ शब्द का इस्तेमाल करती हैं। ट्रेलर में आलिया को एक पत्रकार के रूप में दिखाया गया है जो रणवीर के किरदार…रॉकी से प्यार करती हैं, जो कम पढ़ा लिखा है।
क्या है कहानी
कहानी रॉकी और रानी के परिवारों के बीच संघर्ष पर केंद्रित होती है, जो संस्कृति और वर्ग में अंतर रखते हैं। संघर्ष को सुलझाने के लिए,आलिया और रणवीर एक-दूसरे के परिवार के साथ समय बिताने का फैसला करते हैं। ट्रेलर में रणवीर का कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है और फिल्म में आलिया की महत्वपूर्ण भूमिका को भी प्रदर्शित किया गया है। ट्रेलर प्रकाशित होने से पहले, निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज किया था। ये गाना अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है और यश जोहर को समर्पित है। इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री काफी शानदार नजर आई है, दर्शकों को भी गाना काफी पसंद आया है। ये काफी वायरल भी रहा है।
‘Khela Hobe’ से क्या है अर्थ?
फिल्म के ट्रेलर में ‘Khela Hobe’ शब्द का शामिल होना राजनीतिक स्वाद जोड़ता है, जिससे राजनीतिक और फिल्म प्रेमियों में उत्साह पैदा होता है। इस crossover के साथ यह नारा अब अपने मूल उद्देश्य को पार करके लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गया है। राजनीति और सिनेमा के बीच की दूरी को कम करता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘खेला होबे’ ने जैसे ममता बनर्जी को जीत दिलाई थी क्या वैसे ही ये डायलॉग और फिल्म भी लोगों का दिल जीत कर बॉक्स ऑफिस पर सफल रहती है या नहीं !!