नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में 29 जून यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमों का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। दोनों टीम अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। साउथ अफ्रीका ने लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं भारत ने 8 में से 7 मैच जीते और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारतीय टीम जहां तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में पहुंची है। भारत ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था, उसके बाद 2014 में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से हार गई थी। अब 10 साल के बाद भारत के पास 17 साल के बाद इतिहास दोहराने का मौका है।
भारत vs साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं जिसमें 14 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 11 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है। इसके अलावा टी 20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 में भारत को जीत तो वहीं, 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 186 का उच्चतम स्कोर बनाया है तो वहीं, साउथ अफ्रीका का 172 रन हाई स्कोर रहा है। पिछले 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम भारत को 5 विकेट से हराने में सफल रही थी।
भारत संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
साउथ अफ्रीका संभावित XI
क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी
बारबाडोस पिच रिपोर्ट
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों को बराबर मौके मिलते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और उछाल भी देखने को मिलती है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं। पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन रहा है। इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है। इस मैदान पर कुल 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 19 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने पहले बल्लेबाजी की है तो वहीं, 11 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। दो मैच में कोई मुकाबला नहीं निकला है। 172 रन हाईएस्ट रन चेज है इस मैदान पर। यानी मैच हाई स्कोर वाला हो सकता है।
बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा, कौन बनेगा विजेता
फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, यानी बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो फाइनल को अगले दिन खेला जाएगा। रिजर्व डे के दिन भी यदि मैच पूरा नहीं हो सका तो दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन अंपायर चाहेंगे कि दोनों टीमों के बीच कम से कम 10-10 ओवर का मैच जरूर हो सके। यदि नहीं हो पाया तो दोनों टीम चैंपियन बनेगी।