वोडाफोन समूह ने शेयरों के बदले जुटाए 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया | Sanmarg

वोडाफोन समूह ने शेयरों के बदले जुटाए 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

नयी दिल्ली : वोडाफोन समूह के शेयरों में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर निकलकर आई है। ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों के बदले जुटाए गए लगभग 11,650 करोड़ रुपये या 10.9 करोड़ पाउंड का बकाया चुका दिया है। बताया गया कि वोडाफोन समूह ने कर्ज जुटाने के लिए वीआईएल में लगभग पूरी हिस्सेदारी गिरवी रख दी थी। मॉरीशस और भारत स्थित वोडाफोन समूह की संस्थाओं द्वारा जुटाए गए कर्ज के लिए एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) के पक्ष में शेयर गिरवी रखे गए थे। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक ‘वोडाफोन के प्रवर्तकों के ऋणदाताओं को बकाया चुकाने के बाद ऋणदाताओं के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करने वाली एचएसबीसी कॉरपोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड ने 27 दिसंबर 2024 को गिरवी शेयरों को जारी कर दिया गया है। वोडाफोन समूह के पास वीआईएल की 22.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आदित्य बिड़ला समूह के पास 14.76 प्रतिशत और सरकार के पास 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Visited 20 times, 9 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर