कोलकाता : ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने के सामान की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी लिमिटेड के आईपीओ को शेयर बिक्री के दूसरे दिन गुरुवार तक 35 प्रतिशत अभिदान मिला। आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,56,98,652 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। वहीं, स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कोलकाता में कहा कि कंपनी सही रास्ते पर है और इस वर्ष मुनाफे की ओर बढ़ रही है। उन्होंने दिवाली पर डिलीवर किए गए सोने के सिक्के आदि के बारे में भी जानकारी दी।
कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया निर्गम और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 8 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371 से 390 तय किया गया है।
जोमैटो की तुलना में कम मूल्यांकन के सवाल पर कपूर ने कहा कि स्विगी का मूल्यांकन कीमत के ऊपरी छोर पर लगभग 11.3 अरब डॉलर (लगभग 95,000 करोड़ रुपये) है और हमें हमने तय प्रक्रिया के तहत यह मूल्य निर्धारित किया है, उसमें कोई कमी नहीं की गई है। बताते चलें कि जुलाई, 2021 में सूचीबद्ध हुई उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है।