Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, नए रिकॉर्ड हाई पर Nifty, Paytm के शेयर में लगा अपर सर्किट | Sanmarg

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी, नए रिकॉर्ड हाई पर Nifty, Paytm के शेयर में लगा अपर सर्किट

Fallback Image

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार बीते कई दिनों से शानदार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। आज यानी सोमवार(19 फरवरी) को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 0.39 फीसदी या 281 अंक की बढ़त लेकर 72,708 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) का सूचकांक निफ्टी आज 0.37 फीसदी या 81 अंक बढ़कर 22,122 पर बंद हुआ। यह निफ्टी का नया उच्च स्तर है। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर थे।

इन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से सोमवार को सबसे अधिक तेजी ग्रेसिम, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, सिप्ला और भारती एयरटेल में दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआई माइंडट्री के शेयर में दर्ज की गई।

IT शेयरों में गिरावट

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सोमवार को सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.87 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.55 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.53 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.24 फीसदी,निफ्टी फार्मा में 0.88 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.06 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.41 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.79 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.28 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.32 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी आईटी में 0.30 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.47 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Paytm के शेयर में लगा अपर सर्किट

फिनटेक फर्म PAYTM का आज बदला-बदला सा अंदाज दिखा। शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें अपर सर्किट लग गया और ये 5 फीसदी उछलकर 358.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते पांच दिनों में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली थी और इस दौरान ये 8.58 फीसदी तक टूट गया था। कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन भी उछलकर 22,760 करोड़ रुपये के लेवल पर आ गया। इससे पहले बीते शुक्रवार को पेटीएम का शेयर 341.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था।

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर