नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार(24 मई) को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 7.65 अंक की मामूली गिरावट के साथ 75,410.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी 10.55 अंक गिरकर 22,957.10 अंक पर बंद हुआ। आज बाजार में गिरावट रही लेकिन HDFC Bank के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया। HDFC बैंक का शेयर 1.60% उछलकर 1516.50 रुपये पर बंद हुआ।
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 164.24 अंक चढ़कर 75,582.28 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं NSE निफ्टी 36.4 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 23,000 अंक के पार पहुंचा था। वह 23,004.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।
इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,670.95 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।
Visited 49 times, 1 visit(s) today